Coronavirus : BJP नेता का निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर

देहरादून – कोरोना काल (Corona) के दौरान देश व प्रदेश से आम आदमी सहित नेताओं (Leader's) अधिकारियों (Officers) के दुःखद निधन की खबरें सामने आ रहीं हैं। कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के दौरान अब तक कई नेता (Leader's), मंत्री (Minister's), विधयाक (MLAs), अधिकारी (Officer) अपनी जान गंवा चुके हैं।
अब पूर्व पार्षद और BJP नेता सरदार जीवन सिंह (Jeevan Singh) का कोरोना से निधन हो गया हैं। दरअसल, बीते दिनों उनकी कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां उनका इलाज जारी था।
इसी बीच रविवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, इस पर डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर उपचार देना शुरू किया, लेकिन रविवार दोपहर में उनका निधन हो गया। वे 56 वर्ष थे।
इधर, भाजपा नेता के निधन की खबर आते ही पार्टी (Party) में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।
बता दे कि देश में कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की संख्या 79 लाख के पार हो गई है और अबतक 1 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी हैं।