Coronavirus: ईरान से 58 भारतीयों को विमान ग्लोबमास्टर ने लाया इंडिया वापस

Coronavirus: ईरान से 58 भारतीयों को विमान ग्लोबमास्टर ने लाया इंडिया वापस

चीन और इटली के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के कहर से मरने वालों की संख्या ईरान की है जिसकी वजह से भारतीय वायुसेना के विमान ग्लोबमास्टर के द्वारा अपने देश के यानि कि 58 भारतीयों को ईरान से वापस भारत ले आया गया है। बता दें कि ये विमान तेहरान से उड़कर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा. ईरान में अब तक 237 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि यह 58 भारतीय धार्मिक यात्रा के लिए ईरान गए थे. इन लोगों के परिवार के लोगों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इनकी वापसी की गुहार लगाई थी.

 

Exit mobile version