MP में बढ़ी Corona की रफ़्तार, 20 जिलों में एक्टिव केसों की संख्या हुई इतनी
Bhopal : मध्यप्रदेश के एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने शासन प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मप्र में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार 15 दिन में कोरोना के एक्टिव केस 500% बढ़ गए हैं। 20 अप्रैल को प्रदेश में मात्र 45 एक्टिव केस थे। 5 मई को बढ़कर इनकी संख्या 216 पर पहुंच गई। यानी प्रदेश के 20 जिलों में एक्टिव केसों की संख्या 216 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल में 42, इंदौर में 53, ग्वालियर में 35, मुरैना में 31, शिवपुरी में 10, टीकमगढ़ में 9, गुना, जबलपुर में 7, दतिया में 4, रायसेन, सागर में तीन-तीन, हरदा, राजगढ़, उज्जैन में दो-दो, बालाघाट, बैतूल, झाबुआ, कटनी, खंडवा और नीमच में एक-एक एक्टिव केस हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक 4250 की जांच रिपोर्ट में 1823 केस वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VOS) के हैं। VOS को सबसे खतरनाक माना गया है।वहीं, स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के सैंपल को रेंडम सिलेक्ट कर होल जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है। इसके लिए अब तक 4913 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से 4250 सैंपल की रिपोर्ट आई है।
बता दे कि कोरोना का वायरस लगातार स्वरूप बदल रहा है। मप्र में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन वैरिएंट ने असर दिखाया है।