शिवपुरी में कोरोना वॉरियर्स का अनोखा कदम, बचाव के लिए करवा लिया मुंडन

शिवपुरी में कोरोना वॉरियर्स का अनोखा कदम, बचाव के लिए करवा लिया मुंडन

इस बात में कोई शक नही कि इस दुनिया को अगर कोई बचा कर रखा है तो वो हमारे कोरोना वॉरियर्स ही है और उनका बलिदान दुनिया कभी नही भूलेगी। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर के 7 पुलिस कर्मियों ने अपने बालों का बलिदान दे दिया है जी हां इन पुलिसकर्मियों ने बाल के ज़रिए कोरोना शरीर में आ सकता है इसलिए मुंडन करवा लिया इससे पहले कुछ पुलिसकर्मियों ने इंदौर में मुंडन करवाया था और कुछ ने आगरा में।  

किन पुलिसकर्मियों ने करवाया मुंडन

शिवपुरी शहर के कई पुलिसकर्मियों ने अपने बाल कटवाने की यह शुरुआत की है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बुधवार को जिले के कोलारस थाने के 7 पुलिसकर्मियों ने अपने बालों का मुंडन करा लिया है। पुलिसकर्मियों की मानें तो कोरोना का वायरस बालों में भी चिपक सकता है। वह शरीर के भीतर जा सकता है और कोरोना का वायरस बालों पर 28 घंटे तक रहता है। इसलिए इन सभी पुलिसकर्मियों ने अपने बाल कटवाने का फैसला किया है। जिन पुलिसकर्मियो ने मुंडन कराया है उनमें एएसआई जितेन्द्र यादव,आरक्षक नरेश दुबे,दिलीप राजावत,नीतू सिंह,ओम सिंह व कुल 7 पुलिसकर्मी शामिल हैं। यहां बता दें कि इन पुलिसकर्मियों से पूर्व कुछ मुस्लिम समाज के लोग भी इसी तरह से अपने बाल कटवा चुके है।

Exit mobile version