MP में Corona Vispot…मिले 11 हज़ार से ज़्यादा संक्रमित, SDM, MLA भी चपेट में
भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज़ी के साथ बढ़ती ही जा रहीं है। प्रदेश में हर रोज़ रिकॉर्ड तोड़ मामलें सामने आ रहें हैं।
बता दे कि 23 जनवरी 2022 को 52 जिलों में 11253 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 67136 पहुंच गई है। वहीं, 8 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
खास बात ये है कि प्रदेश के 4 महानगरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर इस समय कोरोना की चपेट में हैं। यहां हर रोज़ रिकॉर्ड तोड़ मरीज़ मिल रहें है। जारी आकड़ोके अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान भोपाल में 1910, इंदौर में 3372, जबलपुर में 870 और ग्वालियर में 488 मरीज़ मिले हैं। जबकि अन्य जिलों में भी 100 के ऊपर मरीज़ मिले है।
इधर, श्योपुर में एसडीएम लोकेंद्र सरल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार सागर बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन भी पॉजिटिव पाए गए हैं। बताते चलें कि मंत्री, नेता, विधायक सहित कई अधिकारी अभी तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।