सभी खबरें

MP:- राजभवन में भी पैर जमाने की तैयारी में जुटा कोरोना, कैंपस में रहने वाला यह व्यक्ति संक्रमित

राजभवन में भी पैर जमाने की तैयारी में जुटा कोरोना, कैंपस में रहने वाला यह व्यक्ति संक्रमित

 भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:– राजभवन कैंपस में रहने वाले एक कर्मचारी के बेटे का कोरोनावायरस(CoronaVirus) रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. पर अभी तक कर्मचारी की जांच नहीं की गई है. यह अब चिंता का विषय बन चुका है. मध्य प्रदेश में लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. तो वहीं राजधानी भोपाल(Bhopal) का जहांगीराबाद(Jahangirabad) कोरोना वायरस को लेकर हॉटस्पॉट बना हुआ है. लगातार स्क्रीनिंग जारी है पर आज आपको बता दें कि हॉटस्पॉट (Hotspot)होने के बावजूद भी लोग स्क्रीनिंग ना कराने के लिए दरवाजे भी नहीं खोल रहे. स्वास्थ्य टीम लगातार स्क्रीनिंग करने के लिए जहांगीराबाद पहुंच रही है… पर लोगों ने मनमानी करते हुए अपने घरों का दरवाजा भी नहीं खोला..

 राजधानी में मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है अब तक भोपाल में 789 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) का कहना है कि जिस तरह पर प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है ठीक उसी तरह हम मरीजों को रिकवर भी कर रहे हैं. यह भी माना जा रहा है कि जून-जुलाई में कोरोनावायरस का संक्रमण चरम पर पहुंचने वाला है… ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारी तैयारियां पूरी हैं…

 तो वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल लालजी टंडन ने कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के जनरल प्रमोशन को लेकर स्थिति साफ की है. आपको बता दें कि अब किसी भी कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को जनरल प्रमोशन नहीं मिलेगा. प्रथम द्वितीय और तृतीय तीनों वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button