MP:- शराब पीने वालों को और ज्यादा लुत्फ़ उठाने के लिए सरकार ने इस नीति को दी मंजूरी,
.jpeg)
शराब पीने वालों को और ज्यादा लुत्फ़ उठाने के लिए सरकार ने इस नीति को दी मंजूरी,
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से चरम पर पहुंच रहा है. रविवार को लॉकडाउन लगाया जा रहा है इसी के साथ मुख्यमंत्री बार बार यह बात कह रहे हैं कि अगर स्थिति और बिगड़ती है तो लॉकडाउन और बढ़ाया जाएगा.
एक तरफ सरकार लॉकडाउन बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ शराब पीने वालों और लुफ्त उठाने के लिए इस नीति को मंजूरी दे दी गई है.
बता दे कि प्रदेश के होटल अब अपने बार के साथ साथ परिसर के पार्क में भी शराब परोस सकेंगे.
इसके लिए एक बार में 10000 अतिरिक्त शुल्क देना होगा. तो देखिए शराब बेचने वाले और शराब पीने वालों पर मध्य प्रदेश सरकार कितनी मेहरबान है.
एक तरफ जहां जनता के लिए नाइट करके लगाया जा रहा है. इस वक्त कर्फ्यू 10:00 बजे से लगाया जा रहा है तो वहीं सरकार ने 8:00 बजे से भी लगाने की बात कही है. अगर कलेक्टर आदेश देते हैं तो अब नाइट कर्फ्यू 8:00 बजे से भी लग सकता है. वहीं दूसरी तरफ होटल रेस्टोरेंट रिसोर्ट बार और क्लब सशर्त रात 2:00 बजे तक खुले रह सकते हैं..
इसके लिए हर रोज ₹5000 अतिरिक्त शुल्क देने होंगे. भांग की दुकानों में भी 10% की वृद्धि तय हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल कैबिनेट की बैठक में भाँग दुकान विनिर्माण इकाइयों के साथ बार लाइसेंस व्यवस्था को मंजूरी दी गई है.
बड़ी-बड़ी बातें करने वाली इस भाजपा सरकार में शराब पीने वालों को खुली आजादी है पूरी छूट है वे रात के 2:00 बजे तक शराब पी सकते हैं पर जो लोग अपना सामान्य जीवन यापन कर रहे हैं उनके लिए सारी बाध्यता है.
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री बड़े-बड़े कार्यक्रमों में मास्क नहीं लगा रहे हैं ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं पर जनता पर नियम पर नियम लागू लागू किए जा रहे हैं.
ऐसा लगता है कि जैसे मध्य प्रदेश की सरकार में सभी नियम जनता के लिए कुछ और जनप्रतिनिधि और शराब पीने वालों के लिए कुछ और है. शराब पीने वालों को 2:00 तक आराम से बाहर के परिसर में शराब पीने की छूट है पर सामान्य जनता के लिए अब कर्फ्यू का समय भी बदला जा सकता है.,
कोरोना का कहर चरम पर है, बार बार सरकार ये बात कहती है तो फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दूसरी तरफ मध्यप्रदेश छोड़ कर आसाम के में चुनाव प्रचार प्रसार के लिए क्यों जा रहे हैं?? जनता परेशान है पर चाय का लुत्फ़ और चुनाव सीएम के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण लग रहा है.
शराब पीने वालों को पूरी आजादी है. रात दो बजे तक कैंपस में ओपन एरिया में शराब पी सकते हैं पर अगर किसी को जरुरी है तो उससे पुलिसकर्मी night कर्फ्यू के दौरान 10 तरह के सवाल करते हैं…
जाने और क्या क्या होने वाला है..