राजभवन में कोरोना ने दी एक बार फिर से दस्तक, कल ही राजभवन को किया गया था कंटेनमेंट मुक्त
राजभवन में कोरोना ने दी एक बार फिर से दस्तक, कल ही राजभवन को किया गया था कंटेनमेंट मुक्त
भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट:- राजभवन में Corona Virus ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. आपको बता दें कि राजभवन को कल ही कंटेनमेंट क्षेत्र(Contentment Area) से मुक्त किया गया था. पर आज अचानक से कोरोना फिर से पहुंच जाने से राजभवन में हड़कंप मच गया है. राजभवन में एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आई है.
आपको बता दें कि अब तक राजभवन (Rajbhawan) में 11 पॉजिटिव कोरोना मरीज मिल चुके हैं. भोपाल(Bhopal) में आज फिर से 43 नए मरीज मिले हैं.
आपको बता दें कि राजभवन कैंपस में 65 घरों में करीब 300 लोग रहते हैं. और इन्हीं कर्मचारियों के बीच कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में यह बेहद चिंताजनक विषय बन चुका है कि कोरोना दिन ब दिन राजभवन में अपना पैर पसारे जा रहा है.
जल्दी ही राज्यसभा का चुनाव भी होने वाला है. ऐसे में कई तरह के संकट सामने आ खड़े हुए हैं.