सभी खबरें

जबलपुर आई कनेक्ट से रोकेंगे क्राइम , सिटी के एसपी ने तैयार की योजना

मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) – : आई कनेक्ट प्रोजेक्ट( I connect project) से पुलिस(Police)ने अब शहर में होने वाले अपराधों को हाईटेक तरीका अपना कर अब रोकेगी। ये प्रोजेक्ट एसपी(SP) सिटी अमित कुमार(Amit kumar) ने तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट में सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी प्रतिष्ठान, बैंक, अस्पताल आदि के कैमरों को कनेक्ट कर शहर की हाईटेक निगरानी को अब विकसित की जाएगी। कुछ संस्थाओं और व्यापारियों के साथ-साथ आम जन को भी कैमरे लगाने के लिए हम सब प्रेरित करना है। इन कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड कर ये प्रणाली विकसित की जाएगी।

फैक्ट है-

125 स्थानों पर लगे कैमरे-625

शहर के थानों में लगे कैमरे-24

बैंकों की संख्या-250

निजी क्लीनिक और अस्पतालों की संख्या-300 लगभग

व्यवसायिक प्रतिष्ठान-10 हजार लगभग

बड़ी कॉलोनी-220 लगभग

एटीएम की संख्या-250 लगभग

माइक्रो लेवल पर तैयार किया गया प्लान-

आईपीएस (IPS)अधिकारी अमित कुमार ने कहा है कि आने वाले टाइम में तकनीक से ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा। अभी तक शहर में 125 स्थानों पर 625 कैमरे लगे हैं। और ट्रैफिक की तरफ से भी इतने ही कैमरे लगाए जाने का अब प्रस्तावित हैं।अब नगर निगम (Nagar Nigam) की तरफ से भी 20 चौराहो को भी कनेक्ट किया गया है। इन कैमरों के बाद में व्यापारिक क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र, बैंक, अस्पताल, एटीएम, स्कूल-कॉलेज, शासकीय और अद्र्धशासकीय विभागों के साथ कॉलोनियों और बड़े लोगों को भी सीसीटीवी(CCTV) कैमरे लगाने के लिए अब कहा जाएगा। इसके लिए थानेवार माइक्रो लेवल पर तैयारी होगी। अब कोशिश यह रहेगी कि सभी छोटी-बड़ी कॉलोनियों इन कैमरों से घिर जाएं। इसका फायदा ये होगा कि अपराध होने पर भागने वाले आरोपियों को न सिर्फ ट्रक किया जा सकेगा। बल्कि पहचान करने में भी आसानी होगी।

अब ये कवायद भी शुरू-

1 – : सीसीटीवी कैमरों का एनॉलसिस करने के लिए कर्मचारी  की ड्यूटी लगेगी।

2 – : वारदात से पहले ट्रिप लिंग और संदिग्ध दिखने वालों की धरपकड़ होगी।

3 – : ऐसे लोगों के दिखते ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम से कर्मी संबंधित एफआरवी और  चीता को सतर्क कर देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button