सभी खबरें

जिले में अनलॉक के बाद एक संक्रमित की मौत और एक साथ11पॉजीटिव आवाजाही बढऩे से खतरा बढा

मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) – :  जिले में कोविड-19(Covid) को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है, परन्तु संक्रमण के फैलने की गति धीमी नहीं हो रही है। शहर में कोरोना(Corona) का प्रवेश थाईलैंड तथा स्विटज़रलैंड के रास्ते 20 मार्च को हुआ था। जिसके  बाद 37 दिनों में कोरोना के 50 पॉजिटिव केस मिले थे। जिसके बाद से 37 दिनों में कोरोना के 200 नए मामले सामने आए। जिले में पहले 50 संक्रमित मिलने के बाद हर 9-10 दिन में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज अब जुड़ रहे हैं। संक्रमण की दर  एक जैसी बने रहने के साथ अब सोमवार से अनलॉक-1(Unlock-1) चालू अब हो गया है। धीरे-धीरे व्यावसायिक और अन्य गतिविधियाँ और आवाजाही बढऩे के बीच संक्रमण की दर में कमी नहीं होने से खतरा बना हुआ है। अनलॉक के पहले ही दिन एक संक्रमित की मौत और एक साथ 11 पॉजीटिव केस मिले।

जबलपुर में कोरोना से कोरोना की तेज रफ्तार, 37 दिन में 50 संक्रमित, इतने ही दिनों में बढ़ गए 250

11 दिन में 52 नए केस, 7 नए इलाकों में प्रवेश हुआ 

जिले में 22 मई से 2 जून के बीच 52 कोरोना संक्रमित मिले हैं। नए केस से शहर में 7 नए इलाके तथा 4 ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रवेश हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों से  

मिले सभी मामलों में ट्रैवल हिस्ट्री है।शहर में घनी बसाहट वाले क्षेत्रों में कोरोना के नए मरीज मिले। कुछ दिन पहले संक्रमित लोग  रुक-रुक कर नए केस सामने आ रहे थे कुछ संक्रमितों की अभी तक कॉन्टेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली।

इससे बढ़ी चिंता

1- : आरपीएफ (RPF) कटनी(Katni) से आया एक आरक्षक जांच में 24 मई को कोरोना पॉजिटिव मिला था। अभी तक छह आरपीएफ कांस्टेबल, एक रेलकर्मी और एक रेल ठेका कर्मी संक्रमित मिला है।

2- : छोटी ओमती इलाके में 29 मई को 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था। अभी तक इस इलाके से  एक ही परिवार के 7 लोग सहित एक अन्य प्राइवेट सफाई कर्मी संक्रमित मिला है।

3 – :  संक्रमितों के इलाके से लगी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नए पॉजिटिव केस मिल रहे है। मिलौनीगंज वीरेंन्द्र तेली की गली में 3, हनुमानताल के खाई मोहल्ले में 1, राजा टेंट हाउस की गली में मन्नूलाल अस्पताल के पास एक, वीकल मोड़ स्थित उदयपुर में एक संक्रमित मिला है।

4 – :  बाहर से आने वाले लोग पॉजिटिव मिले रहे है। इनमें प्रवासी श्रमिक सहित अन्य लोग शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्रों बरगी, कटंगी, कुंडम, बेलखेड़ा क्षेत्र और सिहोरा में अभी तक संक्रमित मिले है।

5 – :  22 मई से अभी तक बाहर से आए लगभग 23 लोग कोरोना संक्रमित मिल गए हैं। इसमें श्रमिक एक्सप्रेस में तबीयत बिगडऩे से शहर में उतरे चार व्यक्ति भी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button