Corona Updates: देश में 24 घंटें में 62 की मौत और संक्रमित…..
कोरोना वायरस की संख्या में आज भी फिर से इजाफा हुआ है और 24 घंटे के अंदर ही 62 की मौत भी चुकी है वही कोरोना संक्रमितों के मामलों की संख्या 29435 पहुंच गई है.जिसमें 6869 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.और टोटल आंकड़ों में से अब तक 934 लोगों की मौत हुई है.लेकिन बात अगर बीते 24 घंटों की करें तो 62 लोगों की मौत और 1543 नए मामले सामने आए हैं. वहीं हरियाणा सरकार ने दिल्ली से आवाजाही बैन लगा दिया है सिर्फ चुनिंदा वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जा ही है. दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने वेटनरी, प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन के काम में जुड़े लोगों को थोड़ी ढील है. यह सभी फैसले समीक्षा के बाद लिए गए हैं.