सभी खबरें

Corona updates:फेसबुक देगा न्यूज़ Industry को 10 करोड़ डॉलर,जानिए कैसे ?

Corona updates:फेसबुक देगा न्यूज़ Industry को 10 करोड़ डॉलर,जानिए कैसे ?

कोरोना से निपटने के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर से मदद की राशि दे रहा है ताकि इस महामारी से जल्द से जल्द निपटा जा सके इसी कड़ी में सोशल मीडिया की अग्रणी कंपनी फेसबुक भी इस महामारी के दौर में मदद के लिए आगे आई है.

क्या ऐलान किया गया फेसबुक की तरफ से

फेसबुक ने अमेरिका में एलान किया है कि ये कोविड-19 महामारी के दौरान न्यूज इंडस्ट्री को और ज्यादा आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी. इसके लिए फेसबुक ने एक इंवेस्टमेंट फंड बनाया है जिसके तहत कंपनी 25 मिलियन यानी 2.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर फेसबुक के जर्नलिज्म प्रोजेक्ट के जरिए स्थानीय खबरों के लिए देगी. इस इमरजेंसी फंड का मकसद मुख्य तौर पर महामारी के दौर में न्यूज इंडस्ट्री को मदद पहुंचाना है. इस सहायता राशि के तहत पहले चरण की मदद अमेरिका और कनाडा के 50 न्यूजरूम को दी जा चुकी है. इसके अलावा पब्लिशर्स, फेसबुक द्वारा दी गई मदद के जरिए कोरोना वायरस की कवरेज को पूरा कर रहे हैं. इसमें उनके यात्रा के खर्चे, रिमोट कार्य की क्षमताओं और फ्री-लांस रिपोर्टर्स की हायरिंग का काम शामिल है जिनके जरिए इस समय में कोरोना वायरस की विस्तृत कवरेज की जा रही है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button