सभी खबरें

Whatsapp Chat Viral: योगी के ट्वीट से आनंद विहार पहुँचे हज़ारों UP-बिहार के लोग

बड़ा ख़ुलासा : योगी सरकार से बसों की उम्मीद लगाए आनंद विहार पहुँचे थे लोग

29 मार्च, 2020
विशेष संवादाता, नई दिल्ली

शनिवार देर शाम दिल्ली के आंनद विहार में गाँव जाने वाले लोगों की भीड़ देख हर भारतवासी घबरा गया। कोरोना महामारी के इस दौर में जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी नागरिकों को अपने घर पर रहने की सलाह दे रहे है वही दूसरी ओर एक ही जगह पर इतने लोगों का एक साथ इगट्ठा होना बड़े ख़तरे को दावत देता हैं। मगर इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि  आख़िर ऐसा क्या हुआ जो इतने लोग आनंद विहार की तरफ़ दौड़ पड़े। 

WhatsApp पर वायरल हुआ योगी के 1,000 बस पहूँचाने का वादा

लोगों में मची इस हड़बड़ी का कारण ढूंढते हुए हमारी टीम के हाथ दिल्ली से उत्तरप्रदेश की ओर निकले कुछ लोगों की व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट लगें हैं। 

Viral Chat   

 

यहाँ साफ़ देखा जा सकता है कैसे एक जन दूसरों को योगी सरकार के वादे के बारे में बता रहा है। आपको याद दिला दें कि यूपी सरकार के 1,000 बस भेजने के वादे को मीडिया ने भी जोरों से उठाया था, जिसे लेकर भी इन स्क्रीनशॉट में बात हो रही है। 

साफ़ देखा जा सकता है मज़दूरों के मन का ख़ौफ़

इन स्क्रीनशॉट में भारत बंदी को लेकर मज़दूरों के मन में छिपा डर भी साफ़ दिखाई दे सकता है। यहाँ हमारा ध्यान इस बात पर भी जाना चाहिए कि यह डर सिर्फ़ दिल्ली के मज़दूरों तक सीमित नहीं है। देश के अलग-अलग इलाकों से मज़दूरों के पलायन की खबर आ रही है, अब अगर इन मज़दूरों द्वारा कोरोना का कहर भारत के देहाती इलाकों में पहुँच गया तो परिणाम विनाशकारी होने तय है। तो सरकार की यह जिम्मेदारी अवश्य बननी चाहिए कि वो किसी तरह इन मज़दूरों का पलायन रोकें। 

वहीं आनंद विहार में लगी भीड़ पर हमारी पड़ताल से तो यही लगता है कि योगी सरकार का झूठा वादा करना और मीडिया का उस बात को जनता तक पहुँचाना ही आनंद विहार में लगी भीड़ का कारण बना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button