सभी खबरें
Corona Update : 5 सबसे अधिक संक्रमित राज्यों में मध्यप्रदेश नहीं
.jpeg)
भोपाल। आयुषी जैन। भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. अब हर रोज 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 52,050 नए केस सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 803 मरीजों की मौत हुई. देश में COVID-19 के कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 18.55 लाख के पार हो चुका है.
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 8968, आंध्र प्रदेश में 7822, तमिलनाडु में 5609, कर्नाटक में 4752 और उत्तर प्रदेश में 4441 मामले सामने आए हैं. वहीं मौत के आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में 266, तमिलनाडु में 109, कर्नाटक में 98, आंध्र प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 53 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ा है.