खेल डेस्क : आईपीएल पर एक बार फिर से कोरोनावायरस का संकट मंडरा रहा है। दिल्ली कैपिटल के फिजियो पैट्रिक फारहार्ट कोविड – 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम पैट्रिक पे नज़र बनाए हुए है।
कोविड — 19 को देखते हुए ही इस बार सिर्फ चार स्टेडियम में आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है। मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम, ब्राबोर्न स्टेडियम, वानखेड़े स्टेडियम और पुणे के एमसीए स्टेडियम में सिर्फ 25% दर्शकों के साथ कराया जा रहा है।
वहीं, दूसरी तरफ अगर बात करें सुरेश रैना की तो रैना सीएसके की टीम में नज़र आ सकते है। दरअसल दीपक चहर के बाहर होने के बाद से एक बार फिर से रैना की वापसी की खबरें तेज हो गई है। दीपक चहर इस सीजन पहले से ही चोट के वजह से नहीं खेल पा रहे थे, लेकिन खबरें अब ये आ रही है की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई।
इस सीजन अंबाती रायुडू का भी प्रदर्शन उतना ख़ास नहीं रहा है। रायडू ने अब तक 5 मैचों में 20.50 की औसत से केवल 82 रन बनाए है।
सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है। ऑक्शन के दौरान सीएसके के फैंस को बड़ा झटका लगा था जब रैना को सीएसके ने ना ही रिटेन किया और ना ही ख़रीदा। रैना इस आईपीएल में कमेंटी करते हुए नज़र आ रहे थे।