डॉक्टरों के बीच फैलता कोरोना, जीएमसी के 3 डॉक्टर्स,पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के 1 और 2 अन्य डॉक्टर्स समेत कुल 6 डॉक्टर्स हुए संक्रमित

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- राजधानी में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आज संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जांच रिपार्ट फिर पॉजिटिव आई है. 

डॉक्टरों में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है.जीएमसी के 3 डॉक्टर्स,पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के 1 डॉक्टर और 2 अन्य डॉक्टर्स समेत कुल 6 डॉक्टर्स संक्रमित हुए हैं. 

ई-2 अरेरा कॉलोनी निवासी एक ही परिवार के 5 सदस्य संक्रमित हुए हैं. इसमें 4 महीने का बच्चा भी शामिल है. 

वहीं जिला जेल से भी 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा शाहपुरा,चूनाभट्टी,शाहजहानाबाद, बैरागढ़,गोविंदपुरा,अरेरा कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों से  संक्रमित मरीज़ मिले हैं. 

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कोरोना को लेकर वर्चुअल बैठक चिरायु अस्पताल से करेंगे. 

Exit mobile version