Corona Returns : 8 मार्च तक Bhopal-Indore में लग सकता है नाइट कर्फ्यू, बढ़ते मामलों पर CM Shivraj सख्त 

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर दोबारा बढ़ता हुए नज़र आ रहा हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह भी सख्त होते नज़र आ रहे हैं। शुक्रवार को देर शाम उन्होंने कोरोना समीक्षा बैठक ली। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान उपस्थित रहे। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि अगर 8 मार्च तक कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आई तो भोपाल-इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगा सकते हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, उज्जैन और महाराष्ट्र से लगे जिलों में कोरोना से प्रभावित प्रकरणों की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश में किसी भी हालत में स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया जाए। 

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि इंदौर में लंदन वैरिएंट से प्रभावित 6 मरीज मिले हैं। चिंता की बात यह है कि जिन लोगों की रिपोर्ट में यह संक्रमण पाया गया है, वे कभी इंदौर से बाहर नहीं गए। लंदन वैरिएंट का संक्रमण अधिक घातक हैं। इसकी संक्रामक क्षमता तुलनात्मक रूप से अधिक हैं।  इंदौर में पिछले सप्ताह प्रतिदिन औसतन 151 प्रकरण बढ़े हैं। इसी प्रकार भोपाल में 78, जबलपुर में 16, बैतूल में 13 और छिंदवाड़ा व उज्जैन में 11-11 प्रकरणों की प्रतिदिन औसतन वृद्धि हुई हैं। इंदौर में पिछले 15 दिनों में प्रकरणों की संख्या दोगुनी हो गई हैं। इस गंभीरता को देखते हुए इंदौर और भोपाल में सावधानियाँ बरतना और सख्ती करना आवश्यक हैं। 

Exit mobile version