धार जिले के दो ग्रामीण क्षेत्रों गंधवानी व डही मे दी कोरोना ने दस्तक
धार जिले के दो ग्रामीण क्षेत्रों गंधवानी व डही मे दी कोरोना ने दस्तक
धार/मनीष आमले : – धार जिले के दो बड़े ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना ने दस्तक दी है अभी तक ये क्षेत्र इस महामारी से अछूते थे तथा जिसके कारण यह सुरक्षित भी थे परंतु गंधवानी के सदर बाजार क्षेत्र मे शुक्रवार को एक बुजुर्ग को सांस लेने मे तकलीफ होने की शिकायत पर एप्पल हॉस्पिटल इंदौर में जिनका ईलाज जारी था.
जिनकी शुक्रवार को हॉस्पिटल मे मौत हो गई जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजीटीव आयी. जिसके बाद गंधवानी मे सदर बाजार क्षेत्र को प्रशासन ने सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आस पास के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. मृतक का दाह संस्कार इंदौर मे ही किया गया. इसी प्रकार डही के सुरानी रोड पर आज एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जब इसकी सूचना लगी तो प्रशासन पहुंचा मौके पर पर व स्थिति का जायजा लेकर कार्यवाही की