दिल्ली में 6 डॉक्टर की मेडिकल रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव

दिल्ली में 6 डॉक्टर की मेडिकल रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव

राजधानी दिल्ली में पहले ही मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही वही दिल्ली के 6 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके है जिसकी वजह से मेडिकल स्टॉफ में भी डर का माहौल बना हुआ है लेकिन फिर भी स्वास्थय विभाग अपनी पूरी मेहनत से लोगों को ठीक करने में लगा हुआ है। बता दें कि दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले तीन और डॉक्टर कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल छह डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं. एशियन एज ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बुधवार को एक डॉक्टर के पॉज़िटिव पाए जाने के बाद ही दिल्ली प्रदेश कैंसर इंस्टीट्यूट को सैनिटाइज़ करने के लिए बंद कर दिया गया है. डॉक्टर का इलाज चल रहा है और उसके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन में जाने के लिए कहा गया है.वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा है कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ते हुए अगर किसी स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो जाती है तो प्रदेश सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपये देगी.

 

Exit mobile version