कोरोना संक्रमण का खतरा घटा, पिछले 24 घंटे में आए 44878 नए मामले, अमेरिका का बड़ा दावा, दिसंबर में आ जाएगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना संक्रमण का खतरा घटा, पिछले 24 घंटे में आए 44878 नए मामले, अमेरिका का बड़ा दावा, दिसंबर में आ जाएगी कोरोना वैक्सीन

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा अब धीरे-धीरे कम हो रहा है.. आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12,31,01,739 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,39,230 सैंपल कल टेस्ट किए गए. 
 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में प्रतिदिन 15 लाख टेस्ट करने की क्षमता के साथ पिछले 6 हफ़्तों में प्रतिदिन औसत 11 लाख से ज़्यादा टेस्ट किए गए. 

 पिछले 24 घंटे में आए इतने मामले:- 

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 44,878 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 87,28,795 हुई। 547 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,28,688 हुई।

4,747 की कमी के बाद सक्रिय मामले 4,84,547 रह गए। 49,079 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 81,15,580 हुई। 

 दिसंबर तक अमेरिका में आ सकती है कोरोना वैक्सीन:-

दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है। इसी कड़ी में अमेरिका की एक कंपनी ने दावा किया है कि उनकी बनाई वैक्सीन कोरोना वायरस पर 90 प्रतिशत प्रभावी और अगर इससे मिले आंकड़ों की पुष्टि हो जाती है तो दिसंबर से अमेरिकी नागरिकों में टीका बांटने की योजना बनाई जा रही है।

स्वास्थ्य सचिव एलेक्स अजार ने कहा है कि Pfizer इंक अपने कोविड -19 वैक्सीन परीक्षण से मिले शुरुआती सकारात्मक आंकड़ों को स्वास्थ्य नियामकों को जल्द से जल्द सौंप सकता है,

Exit mobile version