Corona Update : प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार तेज, जबलपुर में 41 दिन का बच्चा मिला कोरोना संक्रमित

भोपाल
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 157 मरीजों को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने पर भर्ती किया गया जबकि 196 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इन 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत हो गई और 243 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। चार गंभीर मरीजों की हालत में सुधार हुआ है। 

जबलपुर में 41 दिन का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला
रविवार को कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए। इनमें एक 41 दिन का बच्चा शामिल है। इसे 2 दिन पहले ही मेडिकल के शिशु रोग वार्ड में भर्ती कराया गया था। बच्चा मंसूराबाद (गोहलपुर) क्षेत्र का रहने वाला है। इसके अलावा साउथ मिलोनीगंज निवासी 32 साल का युवक भी संक्रमित पाया गया। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 126 पहुंच गई। कोरोना से 3 माह के बच्चे समेत 4 लोग जान गवां चुके हैं। 29 मरीज ठीक हुए हैं। 93 का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 3457 संक्रमित
इंदौर 1780, भोपाल 704, उज्जैन 224, जबलपुर 119, खरगोन 81, धार 79, रायसेन 64, खंडवा 56, मंदसौर 51, बुरहानपुर 47, होशंगाबाद 36, देवास 36, बड़वानी 26, रतलाम 23, मुरैना 22, विदिशा और आगरमालवा 13-13, ग्वालियर 17, नीमच 10, शाजापुर 8, सागर 6, छिंदवाड़ा 5, श्योपुर 4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, टीकमगढ़ और शिवपुरी में 3-3, रीवा और सतना 2-2, अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, झाबुआ, सीहोर, गुना और भिंड में एक-एक संक्रमित मिला।

कुल 211 मौतें
इंदौर 87, भोपाल 29, उज्जैन 45, जबलपुर 5, खरगोन 8, देवास और खंडवा 7-7, बुरहानपुर 5, मंदसौर 4, रायसेन और होशंगाबाद में 3-3, अशोकनगर में 2, आगरमालवा, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सागर, धार और सीहोर में एक-एक की जान गई। 

1480 स्वस्थ्य हुए
इंदौर 732, भोपाल 377, उज्जैन 90, जबलपुर 17, खरगोन 39, खंडवा 33, धार 26, होशंगाबाद और रायसेन में 24-24, बड़वानी 23, विदिशा और मुरैना में 13-13, देवास और रतलाम 12-12, आगरमालवा 10, मंदसौर और शाजापुर में 6-6, सागर 5, श्योपुर 4, ग्वालियर 3, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़ और शिवपुरी में 2-2, बैतूल और डिंडोरी में एक-एक मरीज स्वस्थ्य हो चुका है।

Exit mobile version