भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) की रफ्तार अब तेज़ी के साथ बढ़ती हुई नज़र आ रहीं हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। साथ ही साथ प्रदेश में कोरोना आए दिन नए नए रिकॉर्ड (Record) बना रहा हैं। बीते 24 घंटे में मप्र में कोरोना का फिर ब्लास्ट हुआ हैं। प्रदेश में फिर 2 हज़ार से ज़्यादा नए मामलें एक साथ सामने आए हैं।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन (Coronavirus Media Bulletin) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यानी सोमवार को 2523 नए मामले आए हैं। यह पहला मौका है नहीं है जब एक ही दिन में इतने सारे कोरोना के मरीज सामने आए हैं। हर रोज़ लगभग इतने मरीज़ प्रदेश में सामने आ रहे हैं।
2523 नए मरीज़ मिलने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 8 हज़ार 167 हो गई। जबकि अब तक प्रदेश में कुल 2007 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
राहत की बात ये है कि प्रदेश में अब तक 83 हजार 618 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं। जबकि राज्य में अब कोरोना एक्टिव केस (Active Cases) की संख्या 22542 हो गई हैं।
बता दे कि, (इंदौर, भोपाल, ग्वालियर औए जबलपुर) में लगातार कोरोना के बढ़ते हुए मामले सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इंदौर (Indore) में सबसे ज़्यादा मामले सामने आए है, यहां बीते 24 घंटे में 419 मरीज़ मिले हैं। इसके बाद राजधानी भोपाल (Bhopal) 248 नए पॉजिटिव मिले हैं। जबकि ग्वालियर (Gwalior) में 220 और जबलपुर (Jabalpur) में 251 नए मामले सामने आए हैं।
लगातार बढ़ रहे मामलों ने शासन प्रशासन की चिंता को और बढ़ा दिया हैं।