हालात चिंताजनक! अकेले इंदौर में 900 के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश के इंदौर की स्थिति इस समय गंभीर बनी हुई हैं। शहर में लगातार कोरोना मरीज़ों की संख्या तेज़ी के साथ बढ़ रही हैं। गुरुवार को इंदौर जिले में 244 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या 842 हो गई हैं। जबकि, कल यहां 5 लोगों के मौत की खबर सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक, अब तक जिले में मृतकों का आंकड़ा 47 पहुंच गया हैं।

इधर, सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार अधिकतर मरीज क्वारंटाइन सेंटर या आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं। पिछले 2-3 दिनों से जो मरीज़ सामने आ रहे हैं उन्हें भी रोक लिया गया हैं। 

बता दे कि अब तक शहर के 159 इलाकों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है, जिसमें रानीपुरा, दौलतगंज, टाटपट्टी बाखल, चंदन नगर, खजराना और आजाद नगर जैसे इलाके इसका गढ़ बन चुके हैं। 

Exit mobile version