सभी खबरें

देश के कई राज्यों में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने चेताया

नई दिल्ली : बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामले फिर बढ़े है। केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा और मिजोरम में नए मामलों में सबसे अधिक बढ़त देखी जा रही है। इसके अलावा गुजरात, मुंबई समेत कुछ राज्यों में एक्सई वेरिएंट के मामले सामने आने की भी खबरें आई हैं। 

इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी दुनिया से कोरोना महामारी गई नहीं है। इसलिए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाने, आपस की दूरी बरतने जैसे ऐहतियाती कदम सभी को उठाते रहने चाहिए। 

हालांकि उन्होंने कोरोना-ओमिक्रॉन के एक्सई वेरिएंट के कारण किसी तरह से चिंतित होने की जरूरत अभी नहीं मानी है, लेकिन सावधानी बरतने के लिए जरूर चेताया है। 

वहीं, मंडाविया ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवाओं और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता पर भी निगाह रखें। उनमें किसी तरह की कमी न आने दें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संक्रमण की स्थिति पर नजर रखें। नए वेरिएंट की वजह से जो मामले सामने आ रहे हैं, उनकी निगरानी प्रक्रिया को और चुस्त-दुरुस्त करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button