कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला, निगम और पुलिस प्रशासन की बड़ी संयुक्त कार्रवाई से टूटेगी कोरोना की चैन
जबलपुर -शहर में लगातार फैल रहे कोरोना के संक्रमण को रोकने तथा उसकी चैन तोड़ने और आम आदमी को कोरोना से बचाने के उद्देश्य को ध्यान रखकर आज जिला प्रशासन के अपर कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा मोबाइल बाजारों में बड़ी कार्रवाई की गई। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जी आर ने स्वयं मोर्चा संभाला और फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जयंती कॉम्प्लेक्स और नौदरा ब्रिज के मोबाइल मार्केट की 10 दुकानों को सील किया गया। जिन दुकानों को सील किया गया उनमें दिवाकर एजेंसी, न्यू रोज मोबाइल, न्यू अन्ना मोबाइल, रियल मोबाइल, जय कुमार भवानी, कवर बाजार, अजित सेल्स, धर्मेंद्र मोबाइल और श्रेया मोबाइल दुकान के नाम शामिल है। इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति वहाँ सार्वजनिक स्थान पर थूकते पाया गया जिस पर अपर कलेक्टर श्री जी आर ने 1000 रुपये का जुर्माना लगाया और मास्क न लगाने पर 200 का जुर्माना लगाया कुल उस व्यक्ति के ऊपर 1200 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
कार्रवाई के संबंध में अपर कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि शहर में कोरोना की चैन को समाप्त करने के लिए लोगों की भागीदारी भी जरूरी है।उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का जब तक सहयोग नहीं मिलेगा तब तक इस वैश्विक आपदा को खत्म नहीं किया जा सकता है। इसलिए सभी लोगों को कोविड -19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा, जो लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं उनके विरुद्ध प्रशासन सख्त है और अब लगातार कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने सभी से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ साथ मास्क लगाने की भी समझाइश दी। श्री जी आर ने बताया कि आज जिला प्रशासन के साथ निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं उनके मार्गदर्शन में कोरोना की चैन को समाप्त करने की दिशा में सार्थक पहल की जा रही है। कार्रवाई के मौके पर एडिशनल एसपी अगम जैन और एस डी एम मनिंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।