बुधवार को इंदौर में सामने आए 171 कोरोना के मामले, शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़ी, इतनी हुई मौतें
मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश के इंदौर की हालत इस समय चिंताजनक हैं। यहां लगातार कोरोना का संक्रमण तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। आए दिन यहां कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। बता दे कि बुधवार को शहर में 171 कोरोना के मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 597 हो गई हैं। जबकि अब तक यहां 39 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जडिया का कहना है कि इंदौर के ज्यादातर नए मरीज कोरोना वायरस से पॉजिटिव आने वाले लोगों के रिश्तेदार या करीबी ही हैं। इन रोगियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को पहले से ही एहतियात के तौर पर आइसोलेट किया गया हैं।
इधर, इंदौर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में आ गया हैं। लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन करवा रहा हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं।