प्रदेश में कोरोना ने बरपाया कहर, आंकड़ा पहुंचा 500 के करीब, 35 लोगों ने गवाई जान

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कोरोना मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 43 नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 486 पहुंच गई। बताया जा रहा है कि इंदौर में 14, इटारसी में चार, मुरैना, सागर, विदिशा, श्योपुर और नागदा में एक-एक पॉजिटिव केस सामने आया हैं। जबकि अब तक 35 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। 

बता दे कि मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना का सबके ज़्यादा कहर देखा गया हैं। यहां अब तक 249 लोग इस वायरस के संक्रमण में हैं। जबकि 27 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा राजधानी भोपाल में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। यहां 121 लोग के संक्रमित होने के साथ एक की मौत हो चुकी हैं। 

इसके अलावा उज्जैन में 16 केस 3 लोगो की मौत। जबकि, खरगोन में 14 संक्रमितों की संख्या के साथ दो लोग इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। छिंदवाड़ा में 4 लोग जिसमे से एक कि मौत की खबर हैं। 

वहीं देवास में 3, मुरैना में 14, बड़वानी में 14, विदिशा में 13, जबलपुर में नौ, होशंगाबाद में नौ, ग्वालियर में छह, खंडवा में पांच ,शिवपुरी में दो, बैतूल में एक, रायसेन में एक, धार में एक, शाजापुर में एक के साथ सागर में एक लोग इसके संक्रमण में आए हैं।

Exit mobile version