मध्यप्रदेश/इंदौर/भोपाल – मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। हर दिन कोरोना के मामलों में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा हैं। सोमवार देर रात यानी बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 171 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों (Corona Patients) का कुल आंकड़ा 3785 पर पहुंच चुका हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक 221 लोगों की जान जा चुकी हैं।
बता दे की मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) और आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। दोनों ही जिलों में तेज़ी के साथ कोरोना संक्रमण (Corona Infection) फैल रहा हैं। राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों के दौरान सोमवार रात तक 51 नए पॉजिटिव केस (Positive Case) सामने आए हैं। जिसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 774 हो गई हैं। वहीं, शहर में अब तक कोरोना के 33 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं।
इधर, इंदौर में सोमवार रात तक 77 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 1935 हो चुकी हैं। जबकि संक्रमण का शिकार होकर शहर में अब तक 90 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।