सवारी को लेकर हुआ विवाद बीच चौराहे हुई चाकूबाजी 

भोपाल/प्रियंक केशरवानी :- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हैरान कर देने वाला मंजर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की तरफ हुई ये घटना बीच चौराहे में ही सवारी बैठाने को लेकर दो ऑटो ड्राइवरों को बीच विवाद होने लगा और फिर शुरू हुआ वो खरनाक चाकूबाजी का खेल जिसने भी देखा वो हैरान रह गया यह पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी पर कैद हो गई है जिसके बाद पुलिस कैमरा खंगालने के बाद आरोपियों की जाँच में जुटी हुई है। 

घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल 
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास एक ऑटो ड्राइवर ने दूसरे पर सरेराह चाकू से हमला कर दिया, गनीमत रही कि इस दौरान हुए बीच बचाव से चाकू का वार सीधा नहीं हो सका, इसलिए उसे मामूली चोट आई है दोनों पक्षों में सवार बिठाने को लेकर विवाद हुआ था इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हनुमानगंज पुलिस ने साधारण मारपीट का केस दर्ज कर लिया है.टीआई महेंद्र ठाकुर ने बताया कि ये वारदात इस्लामी गेट छेत्र में रहने वाले शोएब पर चाकू से वार कर दिया समय रहते हुए बीच बचाव में चाकू का वार शोएब के पैर में लगा. जिससे उसकी पेंट फैट गई इसके बाद आरोपी हमला नहीं कर पाया।

Exit mobile version