सतना :- जॉबकार्ड प्राप्त करने एवं रोजगार की मांग हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित
सतना :- जॉबकार्ड प्राप्त करने एवं रोजगार की मांग हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित
सतना/सैफी खान :– मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में विभिन्न कारणों से अन्य प्रदेशों एवं प्रदेश के अन्य जिलों से अपने गृह ग्रामों में लौट आए है। इन श्रमिकों को एवं ग्राम में निवासरत अन्य श्रमिकों को मनरेगा अंतर्गत जॉबकार्ड देकर रोजगार में नियोजन किये जाने के उद्देश्य से ”श्रम सिद्धि अभियान“ के नाम से एक वृहद अभियान प्रारम्भ किया गया है। उक्त अभियान में किसी प्रकार की समस्या आने पर सर्वप्रथम म.प्र. शासन के टोलफ्री नंबर 181 में कॉल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रं.-07672-228011 है।
कंट्रोल रूम में श्री बद्री प्रसाद सहायक ऑडिटर मनरेगा एवं भोला प्रसाद नापित सहायक ग्रेड-2 को तैनात किया गया है। कंट्रोल रूम में जिले के ग्रामीण मनरेगा योजना अंतर्गत जॉबकार्ड प्राप्त करनें एवं रोजगार की मांग आदि हेतु प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचनाओं को प्रभारी रजिस्टर में इन्द्राज कर उसी दिन समस्या का समाधान कराते हुए परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत सतना को प्रतिदिवस जानकारी से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।