भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के बीच मध्यप्रदेश में तबादलों (Transfers) का सिलसिला लगातार जारी हैं। आए दिन मध्यप्रेश में किसी न किसी विभाग में अधिकारियों (Official's) के तबादलें किए जा रहे हैं। लेकिन कोरोना के इस दौर में सबसे ज़्यादा तबादलें हमें पुलिस विभाग (Police Department) में देखने को मिल रहे हैं। पुलिस विभाग में लगभग हर स्तर के अधिकारियों को यहां से वहां किया जा रहा हैं।
बता दे कि एक बार फिर पुलिस विभाग में निरीक्षकों (Inspectors) के तबादले किए गए हैं। जिसके आदेश पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए हैं।