चुनाव आयोग की कार्रवाई अलोकतांत्रिक, बिना नोटिस जारी किए छीन लिया कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्जा, सुप्रीम कोर्ट जाने को तैयार कांग्रेस
चुनाव आयोग की कार्रवाई अलोकतांत्रिक, बिना नोटिस जारी किए छीन लिया स्टार प्रचारक का दर्जा, सुप्रीम कोर्ट जाने को तैयार कांग्रेस
मध्यप्रदेश में इन दिनों राजनीति चरम पर है. नेता एड़ी चोटी का दम लगा कर वोट इकट्ठा करने में लगे हुए हैं. किसी भी चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया.
कल की पूर्व मुख्यमंत्री से स्टार प्रचारक का दर्जा वापस ले लिया गया, चुनाव आयोग मैं भारतीय जनता पार्टी में इमरती देवी को आइटम वाले बयान पर कमलनाथ की शिकायत की थी जिसके बाद कमलनाथ से चुनाव आयोग द्वारा जवाब मांगा गया था पर उनके जवाब से आयोग संतुष्ट नहीं हुआ जिसके बाद उनसे स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया गया. पर अब इस मामले पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस भड़क उठी है. राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि चुनाव आयोग की कार्रवाई अलोकतांत्रिक है. बिना नोटिस जारी किए चुनाव आयोग ने कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया.
बता दें कि चुनाव आयोग ने अपने जारी नोटिस में कहा था कि कमलनाथ ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जिसकी वजह से उनसे स्टार प्रचारक का दर्जा वापस लिया गया है अब इस मामले पर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अब हमारी लड़ाई और अलोकतंत्र के खिलाफ और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है…
अब जो भी प्रत्याशी कमलनाथ से जनसभा कर आएगा उसका खर्चा वह स्वयं वहन करेगा.