ऐसे विधायकों को एक्सपोज करेगी कांग्रेस, उपचुनाव से पहले पार्टी का बड़ा कदम
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – सितंबर अंत तक मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By Election) कराए जा सकते हैं। इसकी तैयारी की जा रही हैं। ये ऐलान कल मुख्य चुनाव आयोग सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने किया। वहीं, चुनाव की संभावना को देख सभी राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं।
जबकि उपचुनाव (By Election) से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर हैं। जहां सत्तापक्ष (Rulling Party) विपक्ष (Opposition) के घेराव में लगा है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष जमकर सरकार पर हमला बोल रहा हैं। विपक्ष के निशाने पर इस समय कांग्रेस (Congress) से भाजपा (BJP) में गए सभी विधायक हैं।
कांग्रेस ने कहा है कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने वाले विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। साथ ही उन्हें जनता के सामने एक्सपोज (Expose) कर दिया जाएगा।
इधर, पूर्व मंत्री व दिग्गज विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कहा है कि प्रदेश के निष्ठावान विधायक 500 फीसदी हमारे साथ हैं। भाजपा का हिंसा और अहंकार का चरित्र है, जो सभी के सामने आ गया हैं। पटवारी ने कहा कि भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायकों के लिए कांग्रेस मोर्चा खोलने वाली है। इसके साथ ही ऐसे विधायकों को एक्सपोज भी किया जाएगा।