कांग्रेस बनाएगी सरकार, शिवराज के झोला उठाने का समय आ गया, कमलनाथ बन रहे हैं मुख्यमंत्री!

कांग्रेस बनाएगी सरकार,  शिवराज के झोला उठाने का समय आ गया, कमलनाथ बन रहे हैं मुख्यमंत्री!

 मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को उपचुनाव हुए, 10 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. 
 नेताओं की जुबानी जंग इस बीच लगातार जारी है आज सरकार बनाने को लेकर पीसी शर्मा ने बयान दिया है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था, झोला उठाकर चला जाऊंगा, उनके झोला उठाकर जाने के समय आ चुका है.
 कांग्रेस सपा बसपा और निर्दलीय विधायकों की बैठक करने वाली है. जिस पर पीसी शर्मा ने कहा कि बैठक भी करेंगे और अपनी सरकार भी बनाएंगे मध्यप्रदेश में कमलनाथ फिर से लौटने वाले हैं.. 

 विधायक दल की बैठक को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज:– 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamalnath) ने एक बार फिर भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग (Horse Trading) का आरोप लगाया हैं। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी (BJP) को यह एहसास हो रहा है कि वो हारने वाले हैं, बीजेपी ने सरकार में बने रहने के लिए सौदेबाजी और बोलियां लगाना फिर से शुरू कर दिया हैं। 

कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि उनके पास कांग्रेस विधायकों और निर्दलीय विधायकों की तरफ से फोन करके ये जानकारी दी जा रही है कि भाजपा के लोग उनसे संपर्क करके तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं।

कमलनाथ के इस बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने जमकर पलटवार किया हैं। 

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी (BJP) ने कभी कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश नहीं की, बल्कि इस खेल की शुरूआत कमलनाथ जी ने ही की थी। 

कमलनाथ जी अज्ञात आशंकाओं से ग्रसित हैं। कल्पनाओं के आधार पर इस तरह से कुछ भी कह देना उन्हें शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों (Congress MLAs) का उनपर से विश्वास उठ गया हैं।

वहीं, भोपाल (Bhopal) में 11 नवंबर को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर भी नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ग्यारह-ग्यारह की बैठत नौ दो ग्यारह होने के लिए हैं।

 अब 10 नवंबर को स्थिति साफ होने वाली है कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी.. 
 चुनाव के दिन शिवराज सिंह चौहान ने देवी दुर्गा और कमलनाथ ने भगवान हनुमान की पूजा की.. 

पर किसकी पूजा रंग लाती है यह 10 नवंबर को सामने आ ही जाएगा.

 

Exit mobile version