पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भाजपा द्वारा पुतला दहन के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एफ आई आर दर्ज कराने हेतु की मांग 

कमलनाथ का भाजपा द्वारा पुतला दहन के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एफ आई आर दर्ज कराने हेतु की मांग 

 जबलपुर से अजय पिंटू शुक्ला की रिपोर्ट  :- रविवार को जबलपुर में टोटल लॉक डाउन के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ का भाजपा द्वारा किए गए पुतला दहन के विरोध में कांग्रेस विधि विभाग ने पुतला दहन करने वालों एवं भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार नेताओं के विरुद्ध धारा 188 एवं अन्य धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर एक लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक जबलपुर को दी। कॉन्ग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद माननीय विवेक तंखा जी ने भी भारतीय जनता पार्टी को आगाह किया था कि यदि माननीय कमलनाथ जी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया तो कांग्रेस गंभीर कानूनी कार्यवाही करेगी। कांग्रेस विधि विभाग की लिखित शिकायत पर शहर पुलिस अधीक्षक द्वारा यह आश्वस्त किया गया की सभी जगहों की सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर जिम्मेदारों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

ज्ञापन सौंपने में कांग्रेस कांग्रेस विधि विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता ,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश यादव, विधि विभाग के संभागीय समन्वयक प्रशांत मिश्रा , विधि विभाग महिला विंग की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वामी, विधि विभाग के पदाधिकारी विनोद सिसोदिया , जितेंद्र सिंह, काजी जियाउद्दीन, संतोष अय्यर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। ……

ब्रजेश दुबे शहर अध्यक्ष, बब्बू यादव ग्रामीण अध्यक्ष कांग्रेस विधि विभाग

Exit mobile version