ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

कांग्रेस ने शिवराज पर साधा निशाना, कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- पाप धोने ढोंग कर रही बीजेपी सरकार

प्रणय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर कर रहे हैं। इस पर पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी सरकार और सीएम शिवराज निशाना साधा है। कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सबको पता है कि बहनों के नाम पर शुरू की गई ‘लाडली बहन योजना’ के नियम ऐसे बनाए गए कि एक करोड़ से अधिक महिलाएं पहले ही अपात्र हो गईं। साथ ही कहा कि शिवराज सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की महिलाओं की स्थिति लगातार खराब हुई है, ये शिवराज सरकार का ‘पाप’ है और इसी को धोने के लिए वो इस आर्थिक सहायता का ढोंग कर रही है।

कमलनाथ का बीजेपी पर आरोप

कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा है- मध्य प्रदेश की नारी शक्ति को मैं विनम्र प्रणाम करता हूं। नारियों का सम्मान भारतीय परंपरा और कांग्रेस पार्टी की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। लेकिन दुख की बात है कि शिवराज जी के 18 साल के शासन में प्रदेश में महिलाओं की स्थिति निरंतर खराब होती गई है। प्रदेश की पहचान महिलाओं पर अत्याचार की बनी हुई है। महिला स्वास्थ्य सूचकांक में प्रदेश की दयनीय स्थिति है। गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस ना मिल पाने के समाचार आए दिन आते रहते हैं। इस सारी स्थिति के लिए शिवराज सिंह चौहान सरकार ना सिर्फ जिम्मेदार है बल्कि यह उनका पाप है। महिलाओं से किए गए इसी पाप को धोने के लिए आज महिलाओं को कुछ आर्थिक सहायता देने का ढोंग शिवराज सरकार कर रही है। सबको पता है कि बहनों के नाम पर शुरू की गई योजना के नियम ऐसे बनाए गए कि एक करोड़ से अधिक महिलाएं पहले ही अपात्र हो गईं। जिस तरह इन्होंने किसान सम्मान निधि में किसानों को रिकवरी नोटिस भेज दिए हैं, वैसा ही यह यह लाडली बहना के नाम पर भी करेंगे। जिन लोगों ने 22000 झूठी घोषणा की है और हर बार अपने वादे से मुकर गए हैं, चुनाव के समय उन्हें लाडली बहना याद आ रही है।
लेकिन बहनों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। 5 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। हम नारी सम्मान योजना में बहनों को 1500 प्रति माह देंगे। महंगाई से राहत देने के लिए गैस का सिलेंडर ₹500 में दिया जाएगा। यही नहीं आपके परिवार को मदद देने के लिए कांग्रेस सरकार 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ करेगी और 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ हो जाएगा। किसानों की कर्ज माफी और पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसी सौगात भी कांग्रेसी सरकार आपको देगी।

कांग्रेस जो वचन देती है, उसे निभाती है। कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारों ने अपने वचन का पालन किया है और जो कहा, वह किया है। इसलिए प्रदेश की नारी शक्ति निश्चिंत रहे, आपके घर में सुख समृद्धि लाने के लिए 5 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बन रही है जो हर नारी का सम्मान, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button