बुधनी:- कांग्रेस प्रवक्ता की कोशिश रंग लाई, बक्तरा में खुले जांच केंद्र, पर कोविड सेंटर कब?
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
मध्यप्रदेश में कोरोना अपना पैर पसारता जा रहा है. लोग कहीं बैठ के लिए परेशान है तो कहीं ऑक्सीजन के लिए तो कहीं इंजेक्शन के लिए. पर सरकारी व्यवस्थाएं वेंटिलेटर पर हैं.
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अमन दुबे ने पत्र के माध्यम से बकतरा में कोविड-19 सेंटर और जांच केंद्र की मांग की.
पत्र में लिखा कि पूरे मध्यप्रदेश में covid19 का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा हैं जो बहुत चिंताजनक है।
शाहगंज और बक्तरा की आम जनता को covid19 की जांच व उपचार हेतु भोपाल,होशंगाबाद, बुधनी जाना पड़ रहा है जिसमे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, इस लिए मेरा आपसे निवेदन है कि शाहगंज और बक्तरा में शासकीय महाविद्यालय को Covid19 Care Centre में तब्दील किया जाए तथा जांच की उचित व्यवस्था की जाए।
जिससे हम संक्रमण की चैन को तोड़कर covid19 पर प्रभावी नियंत्रण पा सकते हैं।
युवा नेता की कोशिश रंग लाई :-
युवा नेता अमन दुबे की कोशिश के बाद अब बक्तरा में जांच केंद्र शुरू हो गए हैं और दवा का वितरण भी शुरू हो चुका है पर अभी तक कोविड-19 सेंटर नहीं खोला गया.
बुधनी ब्लॉक में एक भी बेड खाली नहीं :-
बताते चलें कि बुदनी ब्लॉक में 1 शासकीय कोविड सेंटर है जिसमें 100 बेड है और अभी ऑक्सिजन युक्त 45 ख़ाली बता रहे है। जबकि डॉक्टरो से बात करने पर पता चला एक भी ख़ाली नही है। सरकार ग़लत रिकार्ड दे रही है। क्योंकि वह दिखाना चाहती है कि प्रदेश में व्यवस्था है बेड की कमी नहीं है।
बुदनी ब्लॉक में 80-90हज़ार की जनसंख्या है बुदनी विधानसभा का आख़िरी बड़ा गाँव बक्तरा है को बुदनी से 45 किमी दूर है और शाहगंज से बुदनी 20 किमी है।
किसी भी व्यक्ति को अगर कोरोना की जाँच ही करवाना है तो उसे 20-40 किमी दूर जाना पड़ता है।
बक़्तरा एक बहुत बड़ा गाँव है उससे लगभग 80गाँव लगे हुए है। इसी प्रकार शाहगंज की जनसंख्या लगभग 18-20 हज़ार है।
इन दोनो जगह किसी भी प्रकार की कोरोना से निपटने के लिए कुछ व्यवस्था नही है। जबकि यहाँ दोनो जगह शासकीय कालेज ख़ाली है कोविड सेंटर बनाएँ जाने के लिए। आईटीआई ख़ाली है। व्यवस्था है परंतु सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही।
क्षेत्रवासियों को भोपाल और होशंगाबाद भागना पड़ता है। लम्बे समय से मुख्यमंत्री से माँग की जा रही है एक बड़े अस्पताल के लिए।
होशंगाबाद में शाहगंज की एक महिला की वेंटिलेटर के अभाव में मृत्यु हो गई। एक व्यक्ति ICU में है जिनकी स्तिथि काफ़ी गम्भीर है।
हालात बद से बदतर हैं. चुनावी रैलियां करने वाले सीएम शिवराज बुधनी के गांव की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे.
लगातार मांग की जा रही है कोविड सेंटर बनाने की पर अभी तक कोई भी शुरुआत नहीं हुई है.कोरोना अब बुधनी के गांव तक अपने पैर पसारने लगा है.