कमलनाथ सरकार के दौरान पड़े इनकम टैक्स छापे मामले में बड़ा खुलासा, कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर पैसे भेजने का जिक्र
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:-कमलनाथ सरकार के दौरान पड़े इनकम टैक्स छापे में बड़ा खुलासा हुआ है विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान काले धन के लेनदेन का मामला सामने आया है.
छापे के दौरान मिली लिस्ट में कई दिग्गजों समेत 64 विधायकों के नाम सामने आए हैं. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं. लिस्ट में टेक्सटाइल रोड कंस्ट्रक्शन और सीमेंट उद्योगपतियों के भी नाम है आईपीएस सुशोभन बनर्जी, संजय माने, और भी मधु कुमार को 25 25 लाख रुपए देने का जिक्र किया गया है. कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर में भी पैसे भेजने का जिक्र किया गया है.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि जो पोषण आहार का पैसा था वह भी एआईसीसी को भेजा गया था.
बीजेपी सरकार के इस बड़ी कार्रवाई से भाजपा में शामिल हुए विधायकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इन दिनों पहले से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों की नाराजगी मध्य प्रदेश सरकार से चल ही रही थी. की इसी में अब बड़ी कार्रवाई हो गई.. इस कार्रवाई से सिंधिया समर्थक विधायकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.