MP: सज्जन सिंह परमार ने बीजेपी को घेरा: कहा- हमारी सरकार पांच साल चलती तो, ई-टेंडरिंग घोटाले में शिवराज जाते जेल
सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे। 22 अगस्त को मल्लिकार्जुन खड़गे सागर आ रहे हैं और जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया को उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी जबलपुर से शंखनाद कर चुकी हैं और राहुल गांधी शहडोल से चुनावी शंखनाद करेंगे। इसकी संभावना है। उन्होंने एमपी में 50 फीसदी कमीशन और कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर के मामले में कहा कि- हमारे पास इतनी लिस्ट है कि हम लोगों को भी f.i.r. करानी पड़ेगी।
सज्जन वर्मा ने कहा कि- व्यापमं घोटाले मामले में कल ही सात लोगों को सजा हुई है और सीएम शिवराज जी कहते हैं व्यापमं घोटला हुआ ही नहीं। कहा-यदि पांच साल हमारी सरकार चलती तो ई टेंडरिंग घोटाले में शिवराज जी जेल में पड़े होते। अब हम लोगों को भी एफआईआर करानी पडेगी।