कांग्रेस ने पलटा 57 साल का इतिहास, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बोले, कहीं ना कहीं हमारी सेवा में कमी रही होगी, ये है पूरा मामला

ग्वालियर : ग्वालियर नगर निगम के लिए महापौर और पार्षदों का चयन हो चुका है। कांग्रेस ने इस बार महापौर पद पर जीत हासिल कर भाजपा के 57 साल के इतिहास को पलट दिया।
वहीं, परिणाम आने के बाद पहली बार अपने गृह नगर पहुंचे प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस बार पर कहा की हम हार स्वीकार करते हैं, चिंतन मनन करेंगे। जो कमियां रह गई है जनता की सेवा में, उसे दूर करेंगे। गुटबाजी को नकारते हुए उन्होंने कहा कि मैं ये व्यक्तिगत स्वीकार करता हूँ कि कहीं ना कहीं हमारी सेवा में कमी रही होगी इसलिए जनता ने महापौर में हरा दिया।
इधर, ग्वालियर नगर निगम में सभापति किसका होगा? इसको लेकर कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है। जिसपर मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने तंज भी कसा।
दरअसल, कांग्रेस का दावा है कि निर्दलीय सहित भाजपा के कई पार्षद हमारे संपर्क में हैं जिससे हम मजबूत स्थिति में हैं।बता दे कि भाजपा के 34 तो कांग्रेस के 25 पार्षद चुनकर आये हैं। कांग्रेस ने तीन निर्दलीय पार्षदों को अपने साथ मिलकर संख्या को 28 कर लिया है।
हालांकि, ऊर्जा मंत्री के इस दावे पर पलटवार करते हुए मंत्री तोमर ने कहा कि कोई दिन में सपने देखे तो हम क्या कर सकते हैं ? परिषद् में सभापति हमारा ही होगा। कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके।