कांग्रेस बागी नेता लड़ेंगे चुनाव अब भाजपा की सीट से , जारी की सूची नाम आया सामने

देश के विभिन्न राज्यों में उपचुनाव नजदीक हैं। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव के लिए रविवार को 6 प्रत्याशियों के नाम की दूसरी सूची जारी की। सूची में दो ऐसे नेताओं का नाम सामने आया है जो पूर्ण रूप से कांग्रेस पार्टी के नेता थे। बताया जा रह है कि कांग्रेस बागी नेता अल्पेश ठाकोर को गुजरात की राधनपुर और धावलसिन्ह जाला को बायड विधानसभा सीट से टिकट दिया हैं। हालांकि ये दोनों नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। बता दे कि वहीं, चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया है कि भाजपा महाराष्ट्र और हरियाणा में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

गौरतलब है कि जहां 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं। वहीं , भाजपा ने रविवार को ही 32 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।

भारतीय जनता पार्टी की राज्यों में सीट

मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने बिहार, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की 1-1 सीटों पर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और सिक्किम की 2-2 सीटों पर, असम की 4, केरल की 5 और उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. जावेद के सासंद बनने के चलते बिहार की किशनगंज सीट खाली हुई थी।

Exit mobile version