मप्र में "कर नाटक", नेता "डीके शिवकुमार" पर पार्टी ने जताया भरोसा, दी बागी विधायकों को मनाने की ज़िम्मेदारी

कर्नाटक/मध्यप्रदेश/भोपाल – मंगलवार शाम कांग्रेस विधायकों की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस के सिर्फ 88 विधायक पहुंचे। जबकि 26 विधायक गैरहाजिर रहे, जिसमें 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया यानी कांग्रेस के चार और विधायक मीटिंग से गायब रहे। अब कांग्रेस अपने सभी विधायकों को मानाने की कोशिश में जुट गई हैं। 

बता दे कि कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक रह चुके डीके शिवकुमार (DK Shiv Kumar) को इस राजनीतिक संकट में याद किया गया हैं। इस बार उनको एमपी के कांग्रेस विधायकों को मनाने और वापस लाने का जिम्मा सौंपा गया हैं। दरअसल, कांग्रेस नेता शिवकुमार राजनीतिक प्रबंधन में काफी निपुण माने जाते हैं, इसलिए पार्टी ने उन्हें ये बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी हैं।  

शिवकुमार ने कहा, '19 विधायक कर्नाटक पुलिस की कस्टडी में हैं। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि वे कैसे इन बागियों को मनाएंगे तो उन्होंने कहा, ' मैं अपनी रणनीति तो नहीं बताऊंगा लेकिन यह अभी खत्म नहीं हुआ हैं। इसमें कोई लंबा समय नहीं लगेगा… लेकिन वे जल्द ही लौट आएंगे। 

मालूम हो कि इससे पहले शिवकुमार ने कनार्टक संकट के दौरान बड़ी भूमिका निभाई थी। जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने एक बार भी भरोसा जताया हैं। 
 

Exit mobile version