हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। 11 फरवरी को आए दिल्ली विधानसभा के परिणाम में कांग्रेस अपने नाम एक सीट भी नहीं कर पाई। इस हार पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, दिल्ली चुनाव के परिणाम बहुत ही निराशाजनक रहे। मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर में सिंधिया ने कहा कि पार्टी को नई सोच, नई विचारधारा और नई कार्यप्रणाली की सख्त जरुरत है.