भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार और विपक्ष अब कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा हैं। दरअसल, लगातार बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए सीएम शिवराज ने बुधवार को प्रदेश की संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की। साथ ही जनता कोआश्वासन दिया है कि सभी आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था करके मुख्यमंत्री लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में लोगों से दान देने की भी अपील की।
बता दे कि मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस संक्रमण से लड़ने के लिए अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया था और साथ ही विधायकों से ऐसा करने की अपील की थी। सरकार की इस मुहिम में विपक्ष भी उनके साथ आ गया हैं।
अब कांग्रेस विधायक भी विधायक राहत कोष में सहायता करने के लिए आगे आ रहे है। छतरपुर से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने विधायक निधि और निजी तौर पर कोरोना से लड़ने के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की हैं।
इससे पहले कांग्रेस विधायक संजय सिंह वर्मा ने भी अपने 1 माह का विधायक वेतन इस संक्रमण से लड़ने के लिए प्रशासन के नाम किया हैं।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में भी अब कोरोना वायरस का कहर बढ़ता हुआ नज़र आ रहा हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब बढ़कर करीब 15 पंहुच गई हैं। राजधानी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन के बाद अब इंदौर में भी कोरोना के पीड़ित पाए गए हैं।