भोपाल/सीहोर से खाईद जौहर की रिपोर्ट – सिहोर जिले में NRC और CAA को लेकर चल रहे धरने में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। साथ ही अपनी ही पार्टी के नेताओं को नसीहत भी दे डाली। विधायक आरिफ मसूद ने NRC और CAA के खिलाफ बोलते हुए मोदी सरकार पर करारा वार किया।
आरिफ मसूद ने कहा कि मोदी सरकार संविधान के विरूद्ध धर्म के आधार पर बिल लेकर आई हैं। इससे स्पष्ट होता है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को समाप्त करने के लिए एनआरसी, सीएए और एनपीआर कानून लेकर आए हैं जो संविधान के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि आज देश मे चारों तरफ डर का माहौल है और हम सबको एक साथ मिलकर भारत के संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़नी होगी।
इस दौरान उन्होंने खुले मंच से अपनी ही पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को सीएए (CAA), एनआरसी (NRC) और एनपीआर (NRP) का खुलकर विरोध करना चाहिए ताकि मोदी सरकार (Modi government) अपने इस बेकार के मंसूबे में सफल ना हो सके। मालूम हो की इससे पहले भी कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रदेश में सीएए लागू करने पर अपने विधायक पद से इस्तीफा देने की बात कही थी।