क्यों न विजयवर्गीय को सीबीआई और रॉ का अध्यक्ष बना दिया जाए? बचेंगे अरबों रुपए, होगी अपराधियों की पहचान – मंत्री वर्मा

मध्यप्रदेश/इंदौर – भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का पोहे वाला बयान उनके लिए परेशानी का सबब बन गया हैं। विजयवर्गीय अपने बयान के बाद जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल शुक्रवार को एक सभा के दौरान उन्होंने कहा था कि डेढ़ साल से एक बांग्लादेशी आतंकी उनकी रैकी कर रहा था जो उनके घर तक पहुंच गया था। उन्होंने बताया था कि उनके यहां मकान निर्माण के दौरान कुछ मजूदर थाली भर पोहा खाते नजर आए थे। जब उन्होंने सुपरवाइजर से पूछा तो उसने बताया कि वे रोटी नहीं खाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सुपरवाइजर ने बताया की ये बंगल के है। हालांकि जब मैंने इसने पूछा तो ये किसी बात का जवाब नहीं दे पाए। इसलिए मुझे थोड़ी शंका हुई। उन्होंने बताया कि इसके बाद मेरी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।
कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर विपक्ष भी उनकी जामकर किचाई कर रहा हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विजयवर्गीय पर करारा तंज मारा हैं।
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरा यही कहना है कि करोड़ों-अरबों रुपए वीआईपी सिक्योरिटी पर क्यों खर्च किए जा रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय को सीबीआई और रॉ का अध्यक्ष बना दिया जाए तो देश की सुरक्षा में खर्च होने वाले करोड़ों-अरबों रुपए बचेंगे। क्योंकि वे सूंघने और खाने की स्टाइल से ही अपराधियों को पहचान लेंगे।