इमरती देवी ने कांग्रेस को बताया "हाथी", बीजेपी को कहा "कुत्ता", गरमाई सियासत

मध्यप्रदेश/ग्वालियर – शुक्रवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर ज़िले के भगवत सहाय सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी पहुंचीं। इस दौरान उनका एक विवाद बयान सामने आया, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुए हैं। 

दरअसल, कार्यक्रम के बाद मीडिया ने इमरती देवी से बात की। साथ ही राजगढ़ की घटना, और बीजेपी के आंदोलन को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उनके बोल बिगड़ गए। इमरती देवी ने कहा कि, 'हम कांग्रेसी हाथी हैं, चलते रहते हैं और कुत्ते भौंकते रहते हैं। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। ये पहला मौका नहीं है जब कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के बिगड़े बोल सामने आए हो। इससे पहले भी इमरती देवी अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहीं हैं। 

फ़िलहाल उनके इस बयान को लेकर कई दिग्गज नेताओं ने इसकी निंदा की हैं। ग्वालियर के बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर ने इमरती देवी के बयान पर कहा कि उनका ये बयान टिप्पणी करने लायक भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इमरती देवी कांग्रेस की संस्कृति के अनुरुप ही बयान दे रहीं हैं। 

गौरतलब है कि इमरती देवी ने कांग्रेस की तुलना हाथी और विपक्ष की तुलना कुत्ते से की हैं।

Exit mobile version