जो 24 घंटे तुम्हें (PM Modi) दिखाते है, उनकी हालत एक बार तो देखो – Rahul Gandhi

नई दिल्ली : अप्रैल महीने में हर रोज औसत दो पत्रकारों की मौत कोरोना से हुई है। इसे लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा है ‘जो 24 घंटे तुम्हें दिखाते हैं, उनकी हालत एक बार तो देखो।’ उन्होने एक रिपोर्ट के स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा हैं।
दरअसल, देश में कोरोना का कहर जारी है और पिछले एक साल में हजारों लोग इससे जान गंवा चुके हैं। इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स तो हैं ही, कई पत्रकार भी शामिल हैं। इन पत्रकारों को लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि खबरों की दुनिया के लोगों की खबर कोई नहीं ले रहा।
हालांकि राहुल गांधी ने और कुछ नहीं कहा, लेकिन इस ट्वीट से साफ है कि वो मोदी सरकार से कह रहे हैं कि दिन रात उनकी सरकार की खबरों का कवरेज करने वाले पत्रकारों की कोई सुध नहीं ली गई हैं।