उपचुनाव और राज्यसभा सीटों को लेकर ये कैसे दावा कर बैठे लक्ष्मण सिंह

मध्यप्रदेश/गुना – मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव (By Election) और राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) से पहले जीत के दावों का दौर शुरू हो गया हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के छोटे भाई व चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) ने बड़ा दावा किया हैं। 

24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) ने कांग्रेस की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि 24 नेताओं को भाजपा में शामिल करना सरकार (Government) बनाने की मजबूरी थी। जनता सभी बागियों को सबक सिखाएगी। हम इस चुनाव में जीत हासिल करके दोबारा सरकार बनाएंगे। 

टिकट बंटवारे को लेकर जब सिंह से सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) और कांग्रेस पार्टी दो अलग-अलग सर्वे इन सीटों पर कर रहे हैं। जो प्रत्याशी जिताऊ होंगे, उन्हें मौका अवश्य मिलेगा। वहीं, चुनावी तैयारियों को लेकर लक्ष्मण सिंह का कहना था कि कांग्रेस का कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ हैं।

इसके अलावा राज्यसभा चुनाव को लेकर लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) ने कहा कि कांग्रेस 2 सीटें जीत रही हैं। उन्होंने इस बात का दावा किया है कि दिग्विजय सिंह और फूल सिंह (Phool Singh) दोनों सीटों पर जीत हासिल करेंगे। 

Exit mobile version