Scindia के दिखें बागी तेवर, Kamalnath सरकार से कहा, ये न भूले की मैं भी 20 साल से कर रहा हूं राजनीति

मध्यप्रदेश/अशोकनगर – कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपनी सरकार का घेराव कर रहे हैं। हालही में वो अतिथि शिक्षकों के समर्थन में उतरते हुए नज़र आए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टीकमगढ़ में अतिथि शिक्षकों को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि अगर उस घोषणापत्र का एक-एक वाक्य पूरा न हुआ तो अपने को सड़क पर अकेले मत समझना। आपके साथ सड़क पर मैं भी उतरूंगा। इतना ही नहीं सिंधिया ने कहा था कि आप चिंता मत करो, आपकी ढाल भी मैं बनूंगा और आपकी तलवार भी मैं बनूंगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान के बाद से प्रदेश में सियासी हल चल तेज़ हो गई हैं। शुक्रवार को सिंधिया अशोकनगर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सड़क पर उतरने वाले बयान पर अपना रुख स्पष्ट किया। सिंधिया ने कहा कि वह 20 साल से राजनीति कर रहा है और ऐसा कभी नहीं हुआ कि उन्होंने कोई वादा किया हो और उसे निभाया ना हो। 

सिंधिया ने इस बात को साफ़ कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया था, अब इन बातों पर अमल होना चाहिए और अगर अमल नहीं होता तो सड़क पर उतरेंगे। इस दौरान सिंधिया ने ये भी कहा कि अब संसद मैं नहीं हूं, मगर इस क्षेत्र से मेरा लगाव बना हुआ हैं। मैं हमेशा यहां के लोगों की सेवा करता था और आगे भी करता रहूंगा।

Exit mobile version